एक ओर जहां विकास की बातें हो रही है और विकास के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं। वहीं एक गांव ऐसा भी है जो लगभग् डेढ़ दशक से गांव में विकास की राह देख रहा है।
खबर है सिवान जिले के 109 दुरौन्धा प्रखंड के कोडर गावं वार्ड नंबर 12 में एक ऐसा भी गांव है, जहां आजादी के सात दशक बाद भी एक अदद पक्कि सड़क के लिए
ग्रामीण तरस रहे हैं।
लेकिन विकास इससे कोसों दूर है। जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उपेक्षा कारण आज भी यहां के ग्रामीण कच्चे मार्ग से गांव में आने-जाने को विवश हैं।
इस गांव में जाने वाला एक बानध भी था अब वह भी पानी में डूब गया है. जिसकी वजह से पैदल चलना भी मुश्किल है.
