बेगूसराय में एक मुखिया का आमानवीय चेहरा सामने आया है. मुखिया ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक अपने घर से बगीचा की ओर गया हुआ था, उसी दौरान बथौली पंचायत के मुखिया चंदन साह उस बगीचे में पहुंचे और वहां पर जितने भी लोग थे सभी लोगों को भगा दिया.
जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसे पकड़ कर जबरन एक रूम में ले गया और 1 दर्जन से अधिक लोग को बुला लिया. उसके बाद बेरहमी से लाठी डंडे एवं पिस्टल के वट से पीटना शुरू कर दिया.
घटना बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र बुलेट चोरी के आरोप में युवक को मुखिया ने पकड़ एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई की. युवक अपने आप को निर्दोष बतता रहा और मुखिया से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उसकी एक न सुनी गई.
जब युवक अधमरा हो गया तो दबंग मुखिया ने उसे छोड़ा. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.