सिवान जिले के दरौंदा क्षेत्र बगौरा कैरियर मेकर कोचिंग द्वारा प्रतियोगिता का आयोजित किया था दिनांक 15 अगस्त 2021कैरियर मेकर कोचिंग में सभी बच्चों के प्रतियोगिता परिणाम की घोषणा की गई जिसमें 3 बच्चे उत्तीर्ण हुयें उन्हें सम्मानित किया गया है जिसमे प्रथम स्थान नीतीश कुमार द्वितीय स्थान -प्रियंका कुमारी तृतीय स्थान- रवि कुमार सिंह प्राप्त किया इस अवसर पर कैरियर मेकर कोचिंग के संचालक अंकित सर सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताए की ये बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं । अत : उन्हे सभी प्रकार के सुविध के साथ –साथ उचित सम्मान मिलनी चाहिए इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि सोनी साइबर सिटी के संचालक सुधांशु कुमार ने भी विद्यार्थियों को हौसला बड़ाते हुए बताए की जो आज तड़पेगा वही कल सफल होगा इसके साथ साथ और अच्छा प्रदर्शन करने का बादा भी करबाए इस मौके भारतीय सेना के विवेक कुमार, अखिलेश कुमार और मुकेश राम आदि मौजूद थे
