सिवान के आंदर थाना के जयजोर गांव में बुधवार की रात एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बिट्टू चौरसिया की पत्नी आरती देवी के रूप में की गई है। बिट्टू चौरसिया और उसकी पत्नी आरती देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया ।आरती देवी ने कमरा बंद कर पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्यवाही शुरू की।मृत महिला को 1 पुत्र व एक पुत्री है दोनों की उम्र करीब 7 से 3 वर्ष है।घटना की जानकारी स्वजनों के द्वारा थाने में नहीं दी गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।